हिंदू रीति-रिवाज में शरद पूर्णिमा का खासा महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, शरद पूर्णिमा आश्विन मास की पूर्णिमा को आती हैं। मान्यता है कि सालभर में सिर्फ इसी दिन चांद 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है। शरद पूर्णिमा को 'कौमुदी व्रत', 'कोजागरी पूर्णिमा' और 'रास पूर्णिमा' के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था। वीडियो में जानें शरद पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है और व्रत कथा..
Sharad Purnima has special significance in Hindu customs. According to the Hindu calendar, Sharad Purnima falls on the full moon day of Ashwin month. It is believed that only on this day in the year the moon becomes full of 16 phases. Sharad Purnima is also known as 'Kaumudi Vrat', 'Kojagari Purnima' and 'Raas Purnima'. On this day, Shri Krishna created Maharas. Watch Video and Know Sharad Purnima Vrat Katha In Hindi..
#SharadPurnimaVratKatha2023
~HT.97~PR.111~ED.120~